IND vs ENG: भारतीय टीम की जीत पर वसीम जाफर ने इंग्लैंड और केविन पीटरसन को क्लासिक अंदाज में किया ट्रोल
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मैच खत्म हो चुके हैं. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था. लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 317 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम के दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद केविन पीटरसन भारतीय प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं और वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं.

बता दें कि पीटरसन ने भारतीय टीम की जीत पर ट्वीट कर लिखा- इंग्लैंड की बी टीम को हराने के लिए भारतीय टीम को बधाई. पीटरसन के इस ट्वीट पर भारतीय प्रशंसक काफी भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वसीम जाफर ने भी जमकर केविन पीटरसन के मजे लिए.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- केपी को ट्रोल ना करें. वह बस मजाकिया बनने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे यह समझ आ गया है. मेरा मतलब है कि क्या इंग्लैंड क्रिकेट टीम फुल स्ट्रैंथ टीम है बिना दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों के. वसीम जाफर के इस जवाब ने पीटरसन की बोलती बंद कर दी. बता दें कि इंग्लैंड टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मूल रूप से दूसरे देश के रहने वाले हैं.
