IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार अंदाज में इंग्लिश टीम को किया ट्रोल, शेयर किया मजेदार मीम
भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 317 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है. दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद भारतीय टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है और इंग्लैंड की टीम की आलोचना. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय टीम की जीत पर मजेदार अंदाज में इंग्लैंड की टीम को ट्रोल किया और एक मीम भी शेयर किया.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पूछा- इंग्लैंड के खिलाड़ी पूछ रहे हैं चेन्नई की अपेक्षा मोटेरा में कम स्पिन होगी? क्यूरेटर ने कहा इसकी गारंटी मैं नहीं दे सकता. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिए.

पहली पारी में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए. हालांकि पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा.