IND vs ENG: भारतीय टीम ने 317 रन से जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज में की 1-1 से बराबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन ही बना पाई.

दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 286 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 450 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 164 रन बनाकर ही ढेर हो गई और मुकाबला हार गई. इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए थे तो दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने धमाल मचाया और उन्होंने 5 विकेट चटकाए. दूसरा टेस्ट जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में एक-एक से बराबरी भी कर ली है. बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था.