धोनी ने पत्नी साक्षी की दोस्त की शादी में जमकर किया डांस, वीडियो हो रहा है खूब वायरल
महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल आईपीएल के 13वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद से ही वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. धोनी कभी फार्मिंग में बिजी नजर आते हैं तो कभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते हुए. पिछले काफी समय से धोनी मुंबई में हैं और हाल ही में वह एक शादी में शिरकत करने पहुंचे.

यह शादी धोनी की पत्नी साक्षी की दोस्ती की थी, जिसमें दोनों ने जमकर मस्ती भी की. सोशल मीडिया पर शादी के रिसेप्शन के कुछ वीडियोस भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें धोनी साक्षी के गर्ल गैेंग के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने साक्षी के साथ डांस भी किया, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

धोनी का यह अंदाज उनके फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि इस बार भी धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. चेन्नई की टीम पिछले आईपीएल सीजन में प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना सकी थी.