मैदान पर अचानक हाथ उठाकर भांगड़ा करने लगे विराट कोहली, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे वाह
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों का दबदबा है. भारतीय टीम जीत के बहुत करीब पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मूड भी काफी अच्छा है. मैदान पर वह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. उनको भांगड़ा करते हुए भी देखा गया.

यह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि विराट ग्राउंड पर खड़े हैं, जैसे ही उनके ऊपर कैमरा आया तो उन्होंने हाथ उठाया और भांगड़ा करना शुरू कर दिया. इस मैच के दौरान विराट को कई बार मस्ती करते हुए देखा गया. विराट को डांस करते देख कर उनके फैंस के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.
बता दें कि लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम अपने 7 विकेट गंवा चुकी है. भारतीय टीम जीत से 3 विकेट दूर है. अगर भारतीय टीम दूसरा मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज में एक-एक से बराबरी कर लेगी. यह सीरीज भारत के लिए 3-1 से जीतना बहुत ही जरूरी है, तभी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच पाएगी.