IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. सीरीज के अंतिम दो मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसके लिए टीम की घोषणा होना अभी बाकी है. बता दें कि T20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन नहीं हुआ है.

रिपोर्ट्स की मानें तो अगले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर सकते हैं. ये दोनों खिलाड़ी फिट होकर प्रैक्टिस पर लौट आए हैं. इसी वजह से नवदीप सैनी दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

दूसरे टेस्ट के बाद अंतिम दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा होगी. इस मीटिंग में कप्तान कोहली भी शामिल रहेंगे. बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतना चाहेगी, तभी वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकेगी. पांच मैचों की T20 सीरीज भी भारतीय टीम के लिए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम होने वाली है. बता दें कि T20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत का टीम में चयन हो सकता है और संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है.