IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा झटका, चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, ले जाया गया अस्पताल
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं और इस वजह से वह चौथे दिन मैदान से पर नहीं आए. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके दी.

शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी. उन्हें इसके बाद अस्पताल ले जाया गया. इसी वजह से वह चौथे दिन फील्डिंग करने भी नहीं उतरे हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा- शुभमन गिल को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते हुए बाईं बांह पर एक चोट लगी थी. ऐसे में उन्हें एहतियातन स्कैन के लिए ले जाया गया है. बीसीसीआइ की मेडिकल टीम उनकी चोट का आकलन कर रही है. वह आज फील्डिंग नहीं करेंगे.

शुभ्मन गिल की जगह मयंक अग्रवाल को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतारा गया है. मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल चेतेश्वर पुजारा की जगह भी फील्डिंग की थी. मयंक अग्रवाल बेहतरीन फील्डर में गिने जाते हैं. इसी वजह से उन्हें प्लेसमेंट के रूप में मैदान पर उतारा गया है. बता दें कि मयंक अग्रवाल को पिछले चार टेस्ट मैचों से प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.