IPL 2021: गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी इन दो खिलाड़ियों को खरीदने की सलाह, बोले- टीम हो जाएगी मजबूत
आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली है. इस बार नीलामी में कई फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी, जिनमें से चेन्नई सुपर किंग्स भी एक है, जो पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह तक नहीं बना सकी थी. इसी वजह से चेन्नई की टीम कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी.

नीलामी से पहले पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो ऑलराउंडरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. गंभीर का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को कृष्णप्पा गौतम और क्रिस मॉरिस को खरीदना चाहिए, जो टीम में संतुलन पैदा कर सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा- चेन्नई को ज्यादा जगहें नहीं भरनी हैं. उनके पास मजबूत टीम है. रैना वापस आ गए हैं. उन्होंने रॉबिन उथप्पा को राजस्थान से खरीद लिया है. उनकी बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है. रैना, उथप्पा, अंबाती रायडू और एमएस धोनी का अनुभव बल्लेबाजी को बेहद मजबूत कर रहा है. गंभीर ने कहा कि चेन्नई के पास ड्वेन ब्रावो और जडेजा भी हैं. चेन्नई अब अपनी टीम में नए ऑलराउंडर जोड़ना चाहेगी, जिसमें क्रिस मॉरिस और कृष्णप्पा गौतम फिट बैठते हैं.