कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें लिस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. विराट कोहली बतौर कप्तान भी भारतीय टीम को लगातार ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी भी विराट कोहली से पीछे हैं. आज हम आपको बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 11378 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. धोनी ने भारतीय टीम की कई सालों तक कप्तानी की. बतौर कप्तान धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में 11,000 से ज्यादा रन बनाए.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे और उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. बतौर कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने क्रिकेट करियर में 8095 रन बनाए.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. बतौर कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के लिए 7643 रन बनाए और वह इस सूची में चौथे नंबर पर हैं.