पाकिस्तान की टीम ने T-20 में रचा इतिहास, बनी ऐसा करने वाली विश्व की पहली टीम
रविवार को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का T20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने जीत लिया और सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

पाकिस्तान की टीम 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. अब तक पाकिस्तान की टीम ने 164 T-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 100 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 59 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका से मिले लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 42 रन की पारी खेली जबकि बाबर आजम ने 44 रन बनाए. मोहम्मद नवाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने 25 रन देकर चार विकेट झटके.