सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज, विराट कोहली हैं इस नंबर पर
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसके दूसरे मुकाबले में विराट कोहली पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसी के साथ उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. आज हम आपको सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. वह अपने करियर के दौरान 16 बार शून्य पर आउट हुए.
दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जो अपने करियर में 15 बार शून्य पर आउट हुए.
वीवीएस लक्ष्मण, पंकज रॉय, सचिन तेंदुलकर
यह तीनों खिलाड़ी सूची में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आते हैं, जो अपने करियर में 14 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जो अपने करियर में 13 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं जो अपने करियर के दौरान 12 बार शून्य पर ही आउट हो गए.

विराट कोहली, मोहिंदर अमरनाथ, वी मांजेरेकर
यह तीनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से इस सूची में छठे नंबर पर आते हैं. यह तीनों ही खिलाड़ी अपने करियर में 11 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.