IND vs ENG: टेस्ट में वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं रोहित शर्मा, 47 गेंदों में ही जड़ दिया अर्धशतक
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग करने उतरे हैं और वह तेजी से अपना अर्धशतक भी पूरा कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

यह खबर लिखे जाने तक वह 62 गेंदों में 65 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है. अब तक वह 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वह इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं. हालांकि इस मैच में शुभमन गिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वह 3 गेंद खेलने के बाद ओली स्टोन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर पाए. वह 58 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए हैं. भारतीय टीम 3 विकेट गंवा चुकी है. अब रोहित शर्मा को अपनी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा. तभी भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा कर पाएगी.