IND vs ENG: भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए कई बड़े बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना बहुत ही जरूरी है. अगर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में हार जाती है तो वह सीरीज भी नहीं जीत पाएगी और उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हुए हैं.

वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है और उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. तो वहीं शाहबाज नदीम की जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. अक्षर पटेल का यह डेब्यू टेस्ट मैच है. वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 302वें खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन.