IPL 2021 Auction: नीलामी में उतरेंगे 292 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. इस नीलामी में 292 खिलाड़ी उतरेंगे. बता दें कि नीलामी के लिए 1114 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से बीसीसीआई ने आठ फ्रेंचाइजी के शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट के बाद 292 खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट तैयार की है.

किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे
चेन्नई सुपरकिंग्स- 22.9 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 12.9 करोड़ रुपये
कोलकाता नाईट राइडर्स- 10.75 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 35.90 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 34.85 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 15.35 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब- 53.20 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 10.75 करोड़ रुपये

किस टीम के पास हैं कितने स्लॉट खाली
चेन्नई सुपरकिंग्स- 7 (1 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स- 6 (2 विदेशी)
कोलकाता नाईट राइडर्स- 8 (2 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 13 (4 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स- 8 (3 विदेशी)
मुंबई इंडियंस- 7 (4 विदेशी)
किंग्स इलेवन पंजाब- 9 (5 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद- 3 (1 विदेशी)