IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में खेलेंगे अक्षर पटेल, इन दो खिलाड़ियों की हुई टीम से छुट्टी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल फिट हो गए हैं और वह दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. अक्षर पटेल को जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है. पहले टेस्ट मैच में उनका डेब्यू करना तय माना जा रहा था. लेकिन अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए, जिस वजह से वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए और उनकी जगह शाहबाज नदीम को मौका मिल गया.

हालांकि शाहबाज नदीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. बता दें कि अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद राहुल चाहर को भी टीम के साथ जोड़ा गया था. लेकिन अक्षर पटेल अब ठीक हो चुके हैं. इसी वजह से शाहबाज नदीम और राहुल चाहर दोनों को ही रिजर्व खिलाड़ियों में भेज दिया गया है.

टीम मैनेजमेंट ने बताया कि दूसरे टेस्ट मैच में नदीम की जगह अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. अक्षर पटेल की वजह से वाशिंगटन सुंदर पर भी तलवार लटक रही है, जिन्होंने पहले टेस्ट में 85 रन की पारी खेली. लेकिन गेंदबाजी से काफी निराश किया. सुंदर ने करीब 4 के इकॉनिमी रेट से रन खर्च किए. दूसरे मैच में सुंदर की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.