IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह सीरीज के अंतिम दो मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन वह चोट से नहीं उभरे हैं, इस वजह से वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

जडेजा का पूरी सीरीज से बाहर हो जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. पहले मैच में भी भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा की कमी बहुत ज्यादा खली थी. जडेजा भारत के लिए 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1954 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 100 रन का रहा है.

टेस्ट में जडेजा 220 विकेट भी हासिल कर चुके हैं. पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इसी सीरीज के दौरान उनके अंगूठे में फैक्चर हो गया. वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसी वजह से वह पूरी सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.