सचिन और एलिस्टर कुक के नाम पर होना चाहिए भारत-इंग्लैंड सीरीज, दिग्गज इंग्लिश क्रिकेटर ने बताई वजह
पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का कहना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदलना चाहिए और सीरीज का नाम सचिन तेंदुलकर और एलिस्टर कुक के नाम पर रखना चाहिए. भारत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज को एंथनी डी मेलो ट्रॉफी कहा जाता है. जबकि इंग्लैंड में इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी कहा जाता है.

मोंटी पनेसर ने भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का नाम बदलकर से तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी नाम देने की मांग की है. बुधवार को एक ट्वीट करते हुए मोंटी पनेसर ने लिखा- इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी कहा जाना चाहिए, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब बल्लेबाजी की है और हम जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर सबसे बड़े लीजेंड हैं पर उनके नाम पर कोई सीरीज नहीं है.

मोंटी पनेसर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर भी लगातार जुबानी हमला करते रहते हैं. मंगलवार को एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है तो विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे.