IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
आईपीएल 2020 के नौवें मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने महज 45 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था. इस मैच में मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों में 106 रन की पारी खेली था, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के भी लगाए. यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था. आज हम आपको आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.

1- यूसुफ पठान
यूसुफ पठान आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैें, जिन्होंने महज 37 गेंदों में ही मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 2010 के आईपीएल में शतक जड़ दिया था.
2- मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 2020 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में 45 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.
3- मुरली विजय
मुरली विजय इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2010 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मैच में केवल 46 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था.
4- विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 2016 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध मैच में महज 47 गेंदों में ही शतक बना दिया था.
5- वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 2011 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध मुकाबले में केवल 48 गेंदों में शतक बनाया था.