ये 3 दिग्गज खिलाड़ी इस बार आईपीएल में खेलते हुए नहीं आएंगे नजर, कभी रहे थे हीरो
आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होगी. इस बार एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. आज हम आपको कभी आईपीएल के स्टार रह चुके उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस साल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

डेल स्टेन
डेल स्टेन ने इस साल आईपीएल में ना खेलने का फैसला किया है. उन्होंने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी. इसी वजह से वह इस साल आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.
पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने कुछ ही दिनों पहले सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थ. .इसी वजह से अब पार्थिव पटेल आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह अब मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट के साथ टैलेंट स्काउट के रूप में काम करेंगे.

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन ने पिछला आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद ही संन्यास की घोषणा कर दी थी. शेन वॉटसन ने कई बार चेन्नई को अहम मैचों में जीत दिलाई. लेकिन इस साल वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.