IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट के बीच टीम इंडिया को मिली अच्छी खबर, इस खिलाड़ी ने दोबारा शुरू की गेंदबाजी
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम के दो मुख्य गेंदबाज मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि अब भारतीय टीम को अच्छी खबर मिली है. मोहम्मद शमी तीसरे टेस्ट से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वह चोट से उबर चुके हैं और तीसरे टेस्ट के लिए उनका चयन हो सकता है.

मोहम्मद शमी के दोबारा से प्रैक्टिस शुरू करने के बाद यह उम्मीद जगी है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं. बता दें कि मोहम्मद शमी 19 दिसंबर को एडिलेड में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की गेंद से चोटिल हो गए थे. उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ था, जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बाकी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे.

शुक्रवार को शमी ने बेंगलुरु की अकादमी में गेंदबाजी करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नवदीप सैनी के साथ नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई के सूत्रों ने भी बताया कि शमी की कलाई अब ठीक है और वह कुछ दिनों तक नेट पर धीमी रफ्तार से गेंदबाजी करेगा. उन्हें 1 दिन में 50 से 60% प्रयास से करीब 18 गेंद गेंदबाजी करने की सलाह दी गई है.