मौजूदा समय के टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले क्रिकेटर, देखें विराट कोहली का स्थान
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज की असली परीक्षा होती है. टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए बहुत ही मुश्किल होता है. आज हम आपको टेस्ट में मौजूदा समय के सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं.

जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. जो रूट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर दोहरा शतक लगाया था. वह अब तक कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरे शतक लगा चुके हैं.
केन विलियमसन
केन विलियमसन इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान है, जो अब तक टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरे शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा टेस्ट में उन्होंने 24 शतक लगाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 251 रन का रहा है.

विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में पहले नंबर पर हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 दोहरे शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा टेस्ट में वह 27 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं.