IND vs ENG: इस गेंदबाज को बाहर बैठाना टीम इंडिया को पड़ रहा है भारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. लंच ब्रेक तक टीम इंग्लैंड की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 355 रन बना चुकी है. भारतीय टीम इस मैच में मुश्किल में नजर आ रही है. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोक नहीं पा रहे हैं. इस मैच में कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह शाहबाज नदीम को टीम का हिस्सा बनाया गया. हालांकि कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी भारतीय टीम को बाहर भारी पड़ रही है.

कुलदीप यादव के आंकड़े
कुलदीप यादव ने मार्च 2017 में टेस्ट में डेब्यू किया था. वह भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं. वह 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. चार मुकाबले तो कुलदीप यादव ने भारत में ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं.

इस दौरान 1 हार और 1 जीत मिली जबकि एक मैच ड्रॉ है. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट शतक लगा चुके हैं और वह तेजी से दोहरे शतक की तरह बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अगर बड़ा स्कोर खड़ा करती है तो भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा.