विराट कोहली-रोहित शर्मा के फोटो पर मीम्स बनाकर फैंस ने पहले दिन के बोरिंग खेल को बनाया मजेदार, देखकर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच का पहले दिन का खेल काफी बोरिंग रहा. इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए. जो रूट ने शतक लगाया. भारतीय टीम के लिए यह दिन काफी बोरिंग साबित हुआ.

लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीरों पर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल कर दिए हो रहे हैं, जिनको लोग भी पसंद कर रहे हैं. इस मम्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस फोटो को कैमरे के ऐसे एंगल से लिया गया है, जहां दोनों खिलाड़ी दाएं तरफ गर्दन को तिरछी करते दिखाई दे रहे हैं.