IPL 2021 के ऑक्शन में नहीं दिखेंगे ये बड़े क्रिकेटर, कई मशहूर नाम शामिल
आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए बस कुछ ही दिन बाकी है. इस बार नीलामी में 1097 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बोली 18 फरवरी को शाम 3 बजे से शुरू होगी. इस नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल होंगे, जो सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. बता दें कि इस बार नीलामी में कुछ ऐसे बड़े क्रिकेटर भी हैं, जो शामिल नहीं होंगे.

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने इस बार भी आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. वह 2015 के बाद से आईपीएल से दूरी बनाए हुए हैं. अगर वह इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल होते तो शायद उन पर मोटी बोली लगती.

जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी इस बार आईपीएल नीलामी से दूर रहने का फैसला किया है. वैसे तो जो रूट टेस्ट बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और तेज रन नहीं बना पाते. इसी वजह से फ्रेंचाइजी भी उन पर बोली लगाने से पहले काफी सोचती हैं.
टॉम बैंटन
टॉम बेहतरीन खिलाड़ी है, जिन्होंने अपना नाम आईपीएल 2021 नीलामी के लिए नहीं भेजा है. पिछले साल उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. लेकिन उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला.
जेम्स पैटिंसन
जेम्स पैटिंसन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए थे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन उन्होंने इस साल आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है. बता दें कि उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था.