IPL 2021 नीलामी में 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपए, लिस्ट में शामिल हैं कई फ्लॉप खिलाड़ी
आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली है. इस बार नीलामी में 1097 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से 207 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और 803 घरेलू क्रिकेटर हैं. 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है. हालांकि इनमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं.

स्टीव स्मिथ ने भी आईपीएल 2021 के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है, जिनका पिछला आईपीएल सीजन बहुत ही खराब रहा था. ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है जो पिछले सीजन में एक छक्का तक नहीं लगा सके थे. इसी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया.
हरभजन सिंह और केदार जाधव ने भी अपना बेस प्राइस तो 2 करोड रुपए रखा है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है. मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड इन पांच इंग्लिश क्रिकेटरों ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है.

हालांकि इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2020 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. शाकिब अल हसन भी बैन खत्म होने के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है.