सचिन के बेटे अर्जुन ने आईपीएल 2021 नीलामी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, इतना है बेस प्राइस
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी से पहले दुनिया के 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. 18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए नीलामी होनी है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि कुल 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया है.

भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है जो सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है. बता दें कि 11 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर रह चुके हैं. इस साल वह मुंबई के लिए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी खेले. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बता दें कि इस आईपीएल में भी मिचेल स्टार्क खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2021 नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं कराया.