इस साल IPL में लगेगी इन बड़े खिलाड़ियों की बोली, श्रीसंत और अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल
आईपीएल के 14वें के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होने वाली है. आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. इस नीलामी में 1097 खिलाड़ी शामिल होंगे. इस बार नीलामी में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन पर फ्रेंचाइजी मोटी बोली लगा सकती हैं.

स्टीव स्मिथ
स्मिथ पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे. लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसी वजह से उन्हें राजस्थान रिलीज कर दिया है. इस साल स्मिथ पर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती है.
अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस साल आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस की टीम उन पर दांव खेल सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल
मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया है. वो इस बार भी ऑक्शन शामिल होंगे और उन पर कोई भी टीमें कई बड़ी बोली लगा सकती हैं.
एस श्रीसंत
एस श्रीसंत का नाम आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में जुड़ा था जिस वजह से उन पर बैन लग गया था. लेकिन उनका बैन खत्म हो चुका है और इस बार वह नीलामी में शामिल होंगे और उन पर कई फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं.
क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है जो पिछले साल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेले थे. इस साल वह नीलामी में शामिल होंगे और उनको खरीदने के लिए कई टीमों में टक्कर देखने को मिल सकती है.