IPL में एक छक्का नहीं लगा पाए ये 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, नाम जानकर होगी हैरानी
आईपीएल में खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज खुलकर खेलते हैं. यह टूर्नामेंट दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हैं. लेकिन आज हम आपको उन तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जो आईपीएल में एक भी छक्का नहीं लगा पाए.

माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए आईपीएल खेले थे. इस सीजन में उन्होंने 94 गेंद खेली. लेकिन वह छक्का नहीं लगा सके.
माइकल क्लिंजर्स
माइकल क्लिंजर्स ने 2011 का आईपीएल कोच्चि टक्कर्स केरला की तरफ से खेला था. इस सीजन में उन्होंने 77 गेंद खेली थी. लेकिन वह एक भी गेंद को छक्के के लिए नहीं पहुंचा सके.

कैलम फर्ग्यूसन
कैलम फर्ग्यूसन इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 2011 और 2012 का आईपीएल पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेला. इस दौरान उन्होंने 177 गेंदों का सामना किया. लेकिन वो एक छक्का नहीं लगा सके, जो हैरानी की बात है.