सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची
क्रिकेट का सबसे कठिन प्रारूप टेस्ट क्रिकेट ही है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के धैर्य की परीक्षा होती है. आज हम आपको सबसे कम उम्र में टेस्ट में शतक लगाने और 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.

मेहदी हसन
मेहदी हसन इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 23 साल 102 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. मेहदी हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शतक लगाया था और उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट की दोनों पारियों में 6-6 विकेट हासिल किए थे.
इरफान पठान
इरफान पठान इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने 23 साल 43 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. इरफान पठान ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 10 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने 2007 में पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट मैच में शतक लगाया था और यह कमाल किया था.
सर इयान बॉथम
सर इयान बॉथम ने 22 साल 277 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. सर इयान बॉथम ने 1978 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 11 विकेट हासिल किए थे. सर इयान बॉथम ने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक भी बनाया था.

कपिल देव
कपिल देव इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 21 साल 14 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. कपिल देव ने 1979 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था जबकि 1980 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में 11 विकेट हासिल किए थे.