IND vs ENG: मैदान पर उतरते ही कप्तान जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. यह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. इस मुकाबले में जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. बता दें कि जो रूट इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के दूसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं.

इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची
एलेस्टर कुक -161
जेम्स एंडरसन -158
स्टुअर्ट ब्रॉड -144
एलेक स्टिवर्ट -133
इयान बेल -118
ग्राहम गुच -118
डेविड गोवर -117
माइक एथरटन -115
कॉलिन कॉड्रे -114
जॉफ बॉयकाट -108
केविन पीटरसन -104
इयान बोथम -102
एंड्रू स्ट्रॉस -100
ग्राहम थोरपे -100
जो रूट- 100

जो रूट इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वह सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने वाले दुनिया के तीसरे और इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 28 वर्ष 353 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 29 साल 134 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी.