IND vs ENG: लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर पहुंचा 67/2, अश्विन और बुमराह ने झटका एक-एक विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही. लेकिन लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम 2 विकेट गवां चुकी है.

ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स 60 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए तो डेन लॉरेंस 5 गेंदें खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए. कप्तान जो रूट और डोमिनिक सिबली मैदान पर टिके हुए हैं. बता दें कि पहले सत्र के अंत में मिनट बाकी था, तभी अश्विन ने रोरी बर्न्स को आउट कर दिया. इसके बाद अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने नए बल्लेबाज लॉरेंस को खाता खोलने नहीं दिया और उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया.

दोनों ही टीमें हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी. बता दें कि यह इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का 100वां टेस्ट मैच है. इसी वजह से यह मैच उनके लिए बहुत खास है. वह इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. हालांकि भारतीय टीम की रणनीति उन्हें जल्दी से जल्दी आउट करने की होगी. अगर जो रूट जादा देर तक तक जाते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.