कोहली vs जो रूट: रन और शतक की रेस में कौन है आगे, देखें आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का शंखनाद चेन्नई में 5 फरवरी से होने जा रहा है। एक तरफ जहां विराट कोहली पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके। वहीं जो रूट ने नए साल का स्वागत बैक-टू-बैक टेस्ट शतक से किया। दोनों दिग्गजों के टेस्ट आंकड़ों का वर्णन आगे किया गया है।

विराट कोहली और जो रूट के टेस्ट रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 87 टेस्ट मैचों की 147 पारियों में 7318 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाम पर 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8294 रन दर्ज हैं। बेशक रनों के मामले में रूट कोहली से आगे नजर आ रहे हैं। पर औसत के मामले में विराट कोहली (53.4) जो रूट से (49.3) आगे हैं।

शतकों के मामले में
शतकों की बात करे तो कोहली ने 87 टेस्ट की 147 इनिंग्स में 27 शतक लगाए हैं। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 99 टेस्ट और उसकी 181 पारी में 19 शतक अपने टेस्ट खाते में डाले। इसके अलावा भारतीय कप्तान कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले हैं। जहां उनकी सबसे बड़ी पारी 254 नाबाद रनों की है। ये पारी उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पुणे खेली थी।
इंग्लिश टीम के कैप्टन जो रूट की बात करे तो उन्होंने 4 बार एक पारी में 200 रन या उससे ज्यादा का आंकड़ा छुआ है। उनके नाम भी 254 रनों की सर्वोच्च पारी दर्ज है। जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में मेनचेस्टर में खेली थी।