IND vs ENG: भारत के इन गेंदबाजों से जो रूट को हो सकती है परेशानी, सुनील गावस्कर ने बताया नाम
पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर यह साबित कर दिया है कि युवा खिलाड़ी भी चुनौती दे सकते हैं. साथ में उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को इंग्लैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए. सुनील गावस्कर ने उन गेंदबाजों का नाम भी बताया जो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

सुनील गावस्कर का कहना है कि कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए. उन्हें लगातार बेंच पर बिठाया गया, जिस वजह से उनका प्रदर्शन भी नीचे जा रहा है. कुलदीप यादव बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके इंतजार ने उनके अंदर विकेटों की भूख को भी बढ़ा दिया है.

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जो रूट को कुलदीप यादव के अलावा बुमराह और अश्विन के खिलाफ बल्लेबाजी करने में भी परेशानी हो सकती है. सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा की धीमी गति की बल्लेबाजी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पुजारा की आलोचना करने वालों को यह नहीं पता कि वह वास्तव में वो गोंद है जो इस बल्लेबाजी क्रम को एक साथ जोड़ती है. उनकी दृढ़ता और शांत मौजूदगी के बिना दूसरे छोर पर स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ियों को अपने शॉट खेलने की आजादी नहीं होती.