इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर टिकी रहेंगी सबकी नजरें, कर सकते हैं बड़ा कमाल
इंग्लैंड के विरुद्ध भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसमें विराट कोहली के ऊपर सबकी नजरें टिकी रहने वाली है. पिछले साल तो विराट कोहली एक भी शतक नहीं लगा सके. लेकिन इस सीरीज में वह क्या कमाल करते हैं, हर किसी की नजर होगी.

जब इंग्लैंड की टीम 2016 में भारत दौरे पर आई थी तो विराट कोहली ने 5 मैचों में 655 रन बनाए थे, जिसमें उनका एक दोहरा शतक और एक भी शामिल था. आगामी टेस्ट सीरीज भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए अहम होने वाली है. इस सीरीज में विराट कोहली हर हाल में शतक लगाना चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन 74 रन बनाकर वह गलती से रन आउट हो गए थे. ऐसे में 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज उनके लिए काफी खास होगी, जिसमें वह शतक जरूर लगाना चाहेंगे.