IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतते ही विराट कोहली के धुरंधर बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, रच देंगे इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय टीम के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. भारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट मैच जीतने से केवल 2 जीत दूर है. अगर भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल कर लेती है तो वह यह कमाल करने वाली विश्व की चौथी टीम बन जाएगी.

1 जनवरी 2000 से अब तक भारतीय टीम ने 216 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसने 58 जीत हासिल की है. जबकि 59 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 59 मैच ड्रॉ रहे थे. बता दें कि भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 में खेला था. 1932 से लेकर 31 दिसंबर 1999 तक टीम इंडिया ने कुल 330 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उसने 60 मैचों में जीत हासिल की थी और 109 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते हैं. जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम आती है. 1 जनवरी 2000 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 232 मैच खेले जिसमें से उसने 138 मैचों में जीत हासिल की. जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर 120 जीत के साथ इंग्लैंड की टीम है और तीसरे नंबर पर 100 जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम बनी हुई है.