400 फ़ीसदी बढ़ गई है रोहित शर्मा की सैलरी, जाने एक सीजन से होती है कितनी कमाई
आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की हर कोई तारीफ करता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है और वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग की सफलतम टीम है. मुंबई इंडियंस ने भी रोहित को काफी कुछ दिया है. रोहित ने अपना आईपीएल करियर डेक्कन चार्जर्स के साथ शुरू किया था.

लेकिन 2011 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गए, जिसके बाद 2013 में उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया. इसके बाद रोहित खुद भी बुलंदियों पर पहुंचे और उन्होंने मुंबई इंडियंस को भी सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया. रोहित अब तक आईपीएल से 146.6 करोड़ रुपए की कमाई कर चुके हैं.

पहले सीजन की अपेक्षा रोहित की सैलरी में अब तक 400 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. रोहित, धोनी के बाद आईपीएल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. धोनी 150 करोड़ की कमाई कर चुके हैं. बता दें कि 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने रोहित शर्मा को तीन करोड़ में खरीदा था. वह 2009 और 2010 में भी 3 करोड़ रुपए की सैलरी पर डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे.
लेकिन 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित को 9.2 करोड़ में खरीद लिया, जिसके बाद 2014 में रोहित की सैलरी बढ़ाकर 12.5 करोड़़ कर दी गई. इसके बाद 2018 में उनकी सैलरी 15 करोड़ कर दी गई. तब से अब तक रोहित एक आईपीएल सीजन के लिए 15 करोड़ ले रहे हैं. रोहित 6 बार आईपीएल जीत चुके हैं, जिसमें से 5 बार वह मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे हैं, जबकि एक बार डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा.