IND बनाम ENG सीरीज में भारतीय धरती पर इन 5 खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
5 फरवरी से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड सीरीज का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें काफी आत्मविश्वास से भरी हुई है. ऐसे में आज हम आपको दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 843 रन बनाए हैं.
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 839 रन बनाए हैं.
जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं में पर 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 584 रन बनाए हैं.

आर अश्विन
रविचंद्रन अश्विन सूची में चौथे नंबर पर आते हैं. रविचंद्रन अश्विन ने भारत में इंग्लैंड के खिलाफ नौ टेस्ट मैचों में 549 रन बनाए हैं.
मोईन अली
मोईन अली सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों में कुल 381 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाए हैं.