IND vs ENG: चेन्नई में ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया की जीत के हीरो, साबित होंगे बेहद खतरनाक
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है. यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. दोनों ही टीमें हर हाल में इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी. भारतीय टीम अपने घर में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चार भारतीय खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके रनों की भूख कभी खत्म नहीं होती है. विराट इंग्लैंड के विरुद्ध पहले मैच में शतक भी लगा सकते हैं, क्योंकि पिछले साल उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला.
रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा भारतीय टीम के मैच विनर साबित हो सकते हैं. भले ही उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं चला. लेकिन भारत में उनका रिकॉर्ड शानदार है. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने खूब धमाल मचाया था.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन टेस्ट में नाबाद 89 रन की पारी खेली. जबकि इससे पहले उन्होंने 91 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया था. ऐसे में वह चेन्नई में भी धमाल मचा सकते हैं और मैच विनर साबित हो सकते हैं.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन कमाल के स्पिनर गेंदबाज है जो चेन्नई में भारत के लिए मैच विनर बन सकते हैं. उनसे निपटना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा.