इन तीन विदेशी खिलाड़ियों को IPL 2021 ऑक्शन में मिल सकता है 10 करोड़ का जैकपॉट
18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस साल खिलाड़ियों की बोली चेन्नई में लगाई जाएगी. इस साल का टूर्नामेंट काफी खास होने वाला है. इस साल आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेलेंगे, जो पूरे 6 साल बाद वापसी कर रहे हैं. आज हम आपको उन तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनको इस साल आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा की राशि मिल सकती है.

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क पूरे 6 साल बाद टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहे हैं. वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. इस बार नीलामी में उन पर 10 करोड़ या इससे ज्यादा की बोली लग सकती है.

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल बहुत ही बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है. लेकिन पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन खराब रहा था जिस वजह से उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने इस नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. लेकिन इस बार नीलामी में भी वह 10 करोड़ या उससे ज्यादा की रकम में बिक सकते हैं.
क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. हालांकि आरसीबी ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया है. क्रिस मॉरिसको खरीदने के लिए कोई भी टीम 10 करोड़ से ज्यादा की रकम भी खर्च कर सकती है.