ये 3 भारतीय खिलाड़ी कभी नहीं हुए आउट, फिर भी कर दिए गए टीम से बाहर
भारतीय टीम के लिए खेलना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाए रखने के लिए खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते और टीम से बाहर हो जाते हैं. आज हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो कभी आउट नहीं हुए. लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

भरत रेड्डी
भरत रेडी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे, जिन्हें भारत के लिए केवल तीन वनडे मैच खेलने का मौका मिल पाया. वह दो बार बल्लेबाजी करने उतरे और हर बार नाबाद रहे. लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
फैज फजल
फैज फजल को भारत के लिए केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला. इस मैच में उन्होंने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी. हालांकि इसके बाद उन्हें कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी हुई.

सौरव तिवारी
सौरव तिवारी को भारत के लिए केवल तीन मैचों में ही खेलने का मौका मिला जिसमें से उन्होंने दो पारियों में बल्लेबाजी की. लेकिन वह दोनों बार नाबाद रहे. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में कभी भी जगह नहीं मिल पाई.