धोनी की राह पर चल पड़ा ये युवा क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया में मिली कामयाबी के बाद मुंडवाया अपना सिर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तेज गेंदबाज टी नटराजन को वनडे, टी-20 और टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. यह दौरा उनके लिए बहुत ही शानदार रहा. टी नटराजन अब पूरे भारत में काफी मशहूर हो चुके हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतनी कामयाबी मिली जिसकी शायद उन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी. लेकिन उनका कहना है कि उन्हें यह सब भगवान के आशीर्वाद से मिला है.

भारत लौटते ही टी नटराजन का जोरदार स्वागत हुआ था. यह सम्मान पाकर वह काफी खुश नजर आए थे. भगवान का शुक्रिया अदा करने टी नटराजन मंदिर पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की. हाल ही में टी नटराजन का नया लुक सामने आया है. बता दें कि टी नटराजन ने मंदिर में दर्शन के दौरान अपना सिर मुंडवा लिया है.

उन्होंने धार्मिक प्रक्रिया के तहत अपने बालों का बलिदान दे दिया. टी नटराजन को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला. इस वजह से वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं. नटराजन भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक ही टूर पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला. उनके लिए यह उपलब्धि बहुत बड़ी है.