इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले एशियन क्रिकेटर, दो भारतीय लिस्ट में शामिल
भारतीय टीम 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. विराट बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं और हमेशा विरोधी टीमों के निशाने पर रहते हैं. इसी वजह से इंग्लैंड की टीम विराट के खिलाफ रणनीति बना रही है.

विराट कोहली का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है. विराट भारत के दूसरे टेस्ट कप्तान हैं, जिन्होंने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. विराट ने 2016 में मुंबई में खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन की पारी खेली थी. बता दें कि केवल तीन एशियाई क्रिकेटर ही ऐसे हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है, जिनमें से 2 भारतीय क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली के अलावा यह कमाल नवाब पटौदी ने किया था. उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के विरुद्ध बतौर टेस्ट कप्तान दोहरा शतक लगाया था. श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 2007 में कप्तान के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक दोहरा शतक लगाया था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीन एशियाई कप्तान
नवाब पटौदी- 1964
महेला जयवर्धने- 2007
विराट कोहली- 2016