IPL 2021 के आयोजन से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने, जानकर खुश हो जाएंगे आप
आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से भारत की जगह यूएई में करना पड़ा था. हालांकि अब कोरोना संक्रमण की स्थिति भारत में लगातार सुधार रही है. ऐसे में अब इस टूर्नामेंट के भारत में ही आयोजित होने की संभावना है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी यह चुके हैं कि वह हर हाल में आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही कराना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बार आईपीएल का आयोजन 11 अप्रैल से किया जा सकता है.

इंसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 का आयोजन इस साल 11 अप्रैल से किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ही इस बारे में फैसला करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज मार्च में खत्म हो जाएगी और इस टूर्नामेंट की तारीख से पहले महिला वनडे टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन भी पूरा हो जाएगा. ऐसे में आईपीएल के 14वें सीजन के आयोजन के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी.

रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि आईपीएल का फाइनल 5 या 6 जून को हो सकता है. बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इंग्लैंड का भारत दौरा 28 मार्च को समाप्त होगा. आईपीएल खेलने से पहले खिलाड़ियों को कम से कम 2 हफ्ते का आराम मिलना जरूरी है, तभी वह टूर्नामेंट में शामिल हो पाएंगे.