विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के लिए मुंबई के कैंप में शामिल होंगे ये 100 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के संभावित खिलाड़ियों के शिविर के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 100 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जिनमें श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है. बीसीसीआई ने इस साल रणजी ट्रॉफी की जगह विजय हजारे ट्रॉफी कराने का फैसला किया है.

ऐसा पहली बार होगा जब रणजी ट्रॉफी नहीं खेली जाएगी. एमसीए ने सभी खिलाड़ियों को 1 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे तक बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स के के एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी में पहुंचने के लिए कह दिया है. एमसीए सचिव ने कहा- उपरोक्त सभी चयनित खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे सोमवार 1 फरवरी, 2021 को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी में सुबह 8 बजे रंगीन कपड़ों में रिपोर्ट करें.

इन खिलाड़ियों को चुना मुंबई क्रिकेट संघ ने
श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, सिद्धेश लाड, धवल कुलकर्णी, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, अकार्शित गोमेल, भूपेन लालवाणी, अरमान जाफर, प्रायग भाटी, अखिल हेरवाडकर, दिव्यांश सक्सेना, केविन अलमैदा, ब्रविश शेट्टी, अखिल राजपूत, वैदिक मुरकर, चिन्मय सुतर, हाशिर दाफेदर, जयेश पोखरे, निखिल पटेल (जूनियर), अग्नि चोपड़ा, गौरिश जाधव, सुवेद पारकर, निखिल पटेल (सब जूनियर), सिद्धार्थ अकरे, जपजीत रंधावा, प्रजनेश कानपिल्लेवर, कौशिक चिखलिकर, वरुण लावांडे, अथर्व अंकोलेकर, शम्स मुलानी, सुजित नायक, ध्रुमिल मात्कर, आसिफ शेख, कार्श कोठारी, कुनाल थोरट, सागर मिश्रा, श्रेयस गौरव, विनायक भोएर, विजय गोहिल, यश दिचोलकर, यश चवन, आदित्य धूमल, नेल कटकधोंड, राहुल सावंत, प्रसाद पाटिल, गौरव जाथर, रौनक शर्मा, खिजर दाफेदर, प्रशांत सोलंकी, परीक्षित वालसंगकर, प्रदीप साहू, तनुष कोटियान, शशांक अत्तार्दे, सलमान खान, अंकुश जायसवाल, अक्षय घोरपड़े, कल्पेश सावंत, आकाश पारकर, अमान खान, सैराज पाटिल, शुभम रंजने, हार्दिक तैमोर, प्रसाद पवार, आकाश आनंद, अजिंक्य पाटिल, वैभव कलामकर, सिद्धांत अदात्रो, अदीब उस्मानी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रवि सोलंकी, कृर्तिक, हनगवाडी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, आतिफ अत्रवाला, विकास सिंह, सक्षम झा, अर्जुन तेंदुलकर, अब्दुल कलाम, रोस्टन दियास, आकिब कुरेशी, सिद्धार्त राउत, दानिश शेख, रितिक काबंले, निखिल दाते, नदीम शेख, अंजदीप लाड, आतिफ शेख, दीपक शेट्टी, हर्श तन्ना, स्वप्निल साल्वी, प्रसाद पाटिल, स्वप्निल प्रधान, पराग खानापुरकर, समित गाडीगोयनकर और रुगवेद कुलकर्णी.