बाल-बाल टूटने से बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, क्रिस गेल के जोड़ीदार ने बरसाए खूब छक्के
आबू धाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज एविन लुईस ने मराठा अरेबियन के विरुद्ध एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने मराठा को 9 विकेटों से हरा दिया. शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मराठा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 87 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

इस जीत में लुईस का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने 9 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इविन लुईस ने मुख्तार अली के एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए और कुल 33 रन बटोरे. युवराज सिंह का रिकॉर्ड बाल-बाल टूटते-टूटते बचा.
बता दें कि युवराज सिंह ने 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में T20 क्रिकेट में लगातार 6 छक्के जड़े थे. एविन लुईस ने 16 गेंदों में ही 55 रन बना डाले. मराठा अरेबियंस की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही थी. उनके विकेटकीपर बल्लेबाज अब्दुल शाकूर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. दिल्ली की तरफ से अहमद भट्ट, फिडेल एडवर्ड और अली खान ने एक-एक विकेट हासिल किया.