IPL 2021 की नीलामी में शायद ही इन भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा कोई खरीददार, कई बड़े नाम शामिल
आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होने वाली है. सभी आठ फ्रेंचाइजी इस मिनी नीलामी में शामिल होंगी. इस साल कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनको इस साल शायद ही कोई खरीददार मिलेगा.

हरभजन सिंह
हरभजन सिंह 40 साल के हो चुके हैं, जो पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में नहीं खेले थे. चेन्नई ने इस साल नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है. अब हरभजन सिंह में वह बात नहीं रही है, ऐसे में कोई भी टीम शायद ही उन पर बोली लगाएगी.
मुरली विजय
मुरली विजय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई साल से आईपीएल खेल रहे थे. लेकिन आईपीएल 2021 से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. वह इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी नहीं खेले. ऐसे में उनका नीलामी में बिकना बहुत मुश्किल है.

करुण नायर
करुण नायर ने सैयद मुस्ताक अली टूर्नामेंट में काफी खराब प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही कोई टीम उन्हें इस साल आईपीएल में खरीदेगी.
केदार जाधव
केदार जाधव को चेन्नई ने आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है. लेकिन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने एक मैच में अर्धशतक लगाया था. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से और खराब फॉर्म की वजह से अक्सर टीम से बाहर हो जाते हैं. इसी वजह से शायद ही कोई टीम उन पर बोली लगाएगी.