T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर, देखें लिस्ट
दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर शबनीम इस्माइल ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुक्रवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने टी-20 में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. शबनीम इस्माइल यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पांचवीं और दक्षिण अफ्रीका की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं.

पाकिस्तान के विरुद्ध 29 जनवरी को खेले गए पहले टी-20 मैच में शबनीम स्माइल ने यह कमाल किया. उन्होंने आएशा जफर को बोल्ड कर अपना 100वां शिकार बनाया. अनिसा मोहम्मद T20 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली महिला क्रिकेटर हैं. वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद ने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 120 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी इस सूची में दूसरे नंबर पर आती हैं, जिन्होंने टी-20 में कुल 114 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि भारत की तरफ से T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज पूनम यादव हैं, जिन्होंने 95 विकेट हासिल किए हैं. वह इस सूची में फिलहाल छटवें नंबर पर आती हैं. अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो T20 में 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी तक केवल लसिथ मलिंगा ने कायम किया है.