एंड्रयू टाई ने वाइड बॉल फेंककर पूरा नहीं होने दिया इंग्लिश बल्लेबाज का शतक तो फिर गेंदबाज ने मांग ली माफी
बिग बैश लीग के क्वालीफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 9 विकेटों से हरा दिया और टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 17 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर लिया. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से जेम्स विंस ने 98 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके.

जेम्स विंस अपना शतक एंड्रयू टाई की वजह से पूरा नहीं कर पाए, जिन्होंने आखिरी रन वाइड के तौर पर दिया, जिस वजह से बल्लेबाज काफी गुस्से में भी नजर आया. सिडनी की पारी के 18वें ओवर के शुरुआत में टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी. उस समय वह 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और सबको लग रहा था कि वह अपना शतक पूरा कर लेंगे. लेकिन एंड्रयू टाई ने ओवर की पहली ही गेंद वाइड फेंक दी, जिस वजह से जेम्स विंस अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.
इसके बाद जेम्स विंस कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे और एंड्रयू टाई की तरफ गुस्से वाली नजरों से देखते रहे. लेकिन बाद में उन्होंने टाई से हाथ मिलाया. पर्थ स्कॉर्चर्स के साथी खिलाड़ियों ने भी उनकी पारी की तारीफ की. पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से जोश इंग्लिश ने शानदार 69 रन की पारी खेली तो कप्तान टर्नर ने 22 गेंदों में 33 रन बनाए.