आज ही के दिन कपिल देव ने रचा था इतिहास, की थी सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी
30 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में बहुत खास होता है. आज ही के दिन 1994 में कपिल देव ने इतिहास रचा था और उन्होंने सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. भारत को 1983 में विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने 1994 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में 431 विकेट हासिल कर रिचर्ड हेडली की बराबरी कर ली थी. उन्होंने डॉन अरुणाश्री का विकेट हासिल कर यह मुकाम पाया था.

बेंगलुरु में श्रीलंका के विरुद्ध हुए इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 541 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम पहली पारी में 231 पर ढेर हो गई थी. इसके बाद श्रीलंका को फॉलोऑन खेलना पड़ा.

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 215 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह भारत ने एक पारी और 95 रनों के अंतर से मैच जीत लिया था. इस मुकाबले में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने 99 रन और सचिन तेंदुलकर ने 96 रन बनाए थे.