IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, देखें किसे दी जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है. कोविड-19 महामारी के बाद भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है. इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया.

गौतम गंभीर ने पारी के आगाज के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया है. उन्होंने मध्यक्रम के लिए चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को चुना है. जबकि विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

ऑलराउंडर के रूप में गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है. जबकि उन्होंने गेंदबाज के रूप में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.
पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.